T20 WC 2024: कब शुरू होगा IND Vs ENG सेमीफाइनल मैच, टाइम को लेकर आ गया अपडेट 

T20 WC 2024: कब शुरू होगा IND Vs ENG सेमीफाइनल मैच, टाइम को लेकर आ गया अपडेट 

5 days ago | 5 Views

T20 WC IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल जल्द शुरू होने वाला है। इसको लेकर टाइम अपडेट आ चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक मैच का टॉस 8 बजकर 50 मिनट पर होगा। वहीं, मैच 9 बजकर 15 मिनट पर मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। गौरतलब है कि यह मैच भारतीय समयानुसार रात बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने गुरुवार को यहां टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीता। इसके बाद उन्होंने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

मौसम ने खूब कराई कवायद
बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस होने में विलंब हुआ। इसके चलते मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे के बजाय 9.15 पर शुरू हुआ। ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले गुयाना में लगातार मौसम बदलता रहा। धूप और बारिश की आंख-मिचौली चलती रही। एक पल में बारिश हो रही थी तो कुछ ही देर के बाद धूप खिल जा रही थी। इस बीच ग्राउंड्समेन लगातार कवायद में लगे रहे। आखिर एक वक्त आया जब मौसम मेहरबान हुआ और मैच शुरू होने की हालत बन गई।

टीमों में बदलाव नहीं
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि एक अच्छी सतह दिख रही है, हर कोई इस मैदान पर कम उछाल के बारे में बात कर रहा है। बारिश के कारण हमें उम्मीद है कि पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करते। मौसम अच्छा लग रहा है, जो होना था वो हो चुका है। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते, वर्तमान में रहें और अपने खेल को बोलने दें। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं।

ये भी पढ़ें: ind vs eng: रोहित शर्मा vs जोस बटलरः स्टैट्स देखकर आएगा चक्कर, सात मामलों में निकले 'जुड़वा'

#     

trending

View More